अजमेर : डिप्रेशन में था सफाईकर्मी और लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया ब्याजखोरों पर प्रताड़ना का आरोप

By: Ankur Tue, 27 Oct 2020 11:50:21

अजमेर : डिप्रेशन में था सफाईकर्मी और लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया ब्याजखोरों पर प्रताड़ना का आरोप

डिप्रेशन में इंसान खुद को नुकसान पहुंचाने लगता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अजमेर के क्लॉक टावर थाना इलाके में जहां एक सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। क्लॉक टावर थाना इलाका स्थित ट्रांबे स्टेशन पर रहने वाले सफाईकर्मी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कमल के परिजनाें का अाराेप है कि ब्याजखाेराें की प्रताड़ना के कारण वह डिप्रेशन का शिकार था। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम कराया है। क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि ट्रांबे स्टेशन निवासी 32 वर्षीय कमल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस दल ने घटनास्थल का मुआयना किया। तलाशी के दाैरान मृतक का सुसायड नाेट नहीं मिला है।

पिता के निधन के बाद मिली थी नाैकरी

जानकारी के अनुसार मृतक कमल के पिता ओमप्रकाश का दाे साल पहले निधन हाे गया था। उसके पिता की जगह नगर निगम अजमेर में उसे अनुकम्पा के आधार पर सफाई कर्मी के ताैर पर नाैकरी मिली थी। परिजनाें के अनुसार मृतक कमल ने कई बार यह बताया कि कालू नामक व्यक्ति काे उसने उधार ली गई राशि चुकता कर दी है, इसके बावजूद कालू उससे साढ़े तीन लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। परिजनाें ने आराेप लगाया है कि ब्याजखाेराें द्वारा परेशान किए जाने के कारण कमल डिप्रेशन में था। उसने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : दुकान में घुसने के लिए चोरों ने लिया खिड़की का सहारा, सीसीटीवी से हो रही जांच

# हरियाणा : पति की हत्या कर पत्नी ने घर में दफना दिया था शव, 18 महीने बाद ऐसे खुला राज

# राजस्थान : अधिकारियों ने ट्रक से जब्त किया 50 लाख का पान मसाला, बिल्टी कोयंबटूर की और बिल नागालैंड का

# जयपुर : शहर में विभिन्न सड़क हादसों ने छीन ली 3 जिंदगियां, सदमे में सभी के परिवारजन

# राजस्थान : पिता के रिश्ते पर खड़े हुए सवाल, शहर में बेसहारा छोड़ गया अपनी चार बेटियां, सिर्फ बिस्कुट दे गया खाने को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com